संवाददाता, मई 31 -- राम मंदिर में राम दरबार के अलावा छह मंदिरों में भगवान की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा पांच जून को होगी। इसके पहले यहां तैयारियां चल रही है। उधर प्राण-प्रतिष्ठा के पहले मूर्तियों की शोभायात्रा की परम्परा का निर्वहन सुरक्षा कारणों से नहीं किया जाएगा। इसके लिए प्रतीकात्मक पालकी यात्रा मंदिर परिसर में ही निकाली जाएगी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय ने बताया कि राम दरबार समेत सभी मूर्तियों का निर्माण मकराना मार्बल से किया गया है। इन सभी मूर्तियां का वजन बहुत अधिक है। सभी मूर्तियों के प्रतीकात्मक रीति से अनुष्ठान की सभी विधि पूरी की जाएगी।हनुमान चालीसा व सुंदर काण्ड का भी होगा पाठ प्राण-प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में चतुर्वेद के पारायण के साथ रामरक्षा स्तोत्र, अथर्व शीर्ष का भी पारायण होगा। इसके अलावा यहां प्रतिदि...