सुल्तानपुर, नवम्बर 10 -- कूरेभार, संवाददाता। कूरेभार कस्बे का मुख्य चौक इन दिनों जाम की समस्या से जूझ रहा है। शाम ढलते ही यहां वाहनों का दबाव इस कदर बढ़ जाता है कि दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को निकलना तक मुश्किल हो जाता है। रविवार की शाम भी कूरेभार चौक का नजारा कुछ ऐसा ही रहा। मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें, हॉर्न की आवाजें और थमे कदमों के साथ परेशान लोग। राष्ट्रीय राजमार्ग-330 पर स्थित कूरेभार चौक अयोध्या धाम जाने का सबसे सुलभ मार्ग है, जिसके चलते यहां दिनभर वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। लेकिन शाम के समय जब स्थानीय बाजार बंद होने को रहता है और बाहर से आने वाले वाहन बढ़ जाते हैं, तब स्थिति खराब हो जाती है। यातायात पुलिस की अनुपस्थिति और चौक पर समुचित ट्रैफिक व्यवस्था न होने के कारण जाम की समस्या और भी गंभीर रूप ले लेती है। ...