सुल्तानपुर, फरवरी 23 -- गोसाईंगंज। अयोध्या-प्रयागराज की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की संख्या का दबाव बढ़ता जा रहा है। इसने ग्रामीण और लिंक मार्गो को भी चपेट में ले लिया है। देश के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं, यातायात बाधित होने से परेशानी है। शनिवार रात टांटिया नगर बाईपास और कटका में भीषण जाम लग गया, जो रविवार को भी जारी रहा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन लागू किया,इसके कारण टांडा-बांदा और लखनऊ-बलिया हाईवे पर भी भारी यातायात दबाव देखने को मिला। अयोध्या-प्रयागराज मार्ग पर शनिवार रात करीब नौ बजे,रविवार को दिनभर रुक-रूक कर टांटिया नगर बाईपास से पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया,इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने टांटिया नगर ब...