अयोध्या, सितम्बर 14 -- सोहावल,संवाददाता। सोहावल क्षेत्र में भी रात को घरों के ऊपर देर रात ड्रोन उड़ने को लेकर दहशत है। ग्रामीण किसी चोरी आदि अनहोनी की आशंका के मद्देनजर रतजगा कर रहे है। ग्राम सिहैता लोहानी के प्रधान ने पुलिस को बीती रात अपने घर के छत पर ड्रोन उड़ने की शिकायत दी है। हालाँकि पुलिस इसको अफवाह करार दे रही है। प्रधान नीरज कनौजिया की शिकायत है कि शुक्रवार की रात करीब दो बजे उनके घर की छत के ऊपर ड्रोन उड़ रहा था, जिसकी पड़ोसी युवक ने फोटो खींच लिया। प्रधान का कहना है कि सहयोगियों के साथ इंतजार में ड्रोन उड़ता दिखाई मिला है। क्षेत्र के ग्राम मंजनावा,साधु का पुरवा,अगेथूआ, ड्योढ़ी बाजार,गंजरिया,कपासी,सुरवारी सहित कई गांव में पिछले दो-तीन दिन से रात में ड्रोन उड़ाने की घटना की चर्चा की जा रही है। देर रात करीब 11 बजे से लेकर दो बजे के...