अयोध्या, नवम्बर 5 -- अयोध्या। राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण के लिए 25 नवम्बर को आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए मंदिर परिसर में ग्रीन हाउस को सजाया संवारा जा चुका है। प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी ने इसी ग्रीन हाउस में ही विश्राम किया था। इस ग्रीन हाउस को पहले से कहीं अधिक बेहतर ढंग से सुसज्जित किया गया है। यहां विश्राम कक्ष के साथ छोटा डायनिंग रुम व कांफ्रेंस रुम भी है। डायनिंग रुम की दक्षिणी दीवार पर भव्य राम मंदिर का चित्र तो उत्तरी दीवार पर लता मंगेशकर चौक का भव्य चित्र लगाया गया है। इसके अलावा नया सोफा सेट भी व्यवस्थित किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के लिए तैयार किया गया ग्रीन हाउस उत्तरी प्रवेश द्वार जिसे जगद्गुरु रामानुजाचार्य प्रवेश द्वार नाम दिया गया है, इसके निकट व परकोटे क...