अयोध्या, सितम्बर 14 -- सोहावल, संवाददाता। आरडीइंटर कॉलेज की छात्राओं ने प्रदेशीय विद्यालय कराटे एवं थांगता प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर जीत हासिल करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। विद्यालय की छात्राओं ने जिला और मंडल स्तर की प्रतियोगिता जीती है। आरडीइंटर कॉलेज की सात छात्राओं ने कराटे और इनमें से दो छात्राओं ने थांगता प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। आगामी 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक लखनऊ में आयोजित कराटे चैंपियनशिप में प्रतिभाग के लिए चयनित कॉलेज की कक्षा 12 की छात्राओं में शामिल अंतिमा 36 किलो वर्ग, मीनाक्षी 44 किलो वर्ग, स्वाति 48 किलो वर्ग, सोनाक्षी 52 किलो वर्ग, मुस्कान 60 किलो वर्ग को कॉलेज में रेगुलर ट्रेनिंग दी जा रही है। कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य और प्रवक्ता राजेश सिंह व प्रधानाचार्य रमेशचंद्र की निगरानी में चलाए जा रहे इस प...