अयोध्या, जुलाई 24 -- अयोध्या संवाददाता। प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री केपी मलिक ने बताया कि बृहद स्तर पर पौध रोपण किया गया है। विभाग और सरकार इनके संरक्ष्ण के प्रति जागरूक है और विधायक निधि की एक फीसदी राशि का प्राविधान ट्री गार्ड के लिए किया गया है। रामलला दर्शन-पूजन और सर्किट हाउस में पौध रोपण के बाद बुधवार को वह पत्रकारों से मुखातिब थे। राज्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में अब पौधों को स्मृति चिन्ह के रूप में दिया जा रहा है। पूरे प्रदेश में अपनी मां के नाम पर पौधे रोपे गए और इस जुलाई माह में जन्म लेने वाले बच्चों के अभिभावकों को प्रमाण पत्र के साथ पौध उपहार के रूप में दिया जा रहा है। इस दौरान वन विभाग के अधिकारी समेत भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...