अयोध्या, दिसम्बर 26 -- रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम ललुवापुर के पूर्व प्रधान पर हुए जानलेवा हमले में पुलिस ने भाई पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया हैं। विकास खंड रुदौली के ग्राम ललुवापुर के पूर्व प्रधान रमेश कुमार गुप्ता का भाई राम नारायण से भूमि विवाद चल रहा है। 25 दिसंबर को दोपहर गांव के पारिवारिक विवाद का समाधान कराने के लिए प्राथमिक विद्यालय बहरास प्राध्यापक रामकैलाश पांडे ने फोन कर प्राथमिक विद्यालय बुलाया। दोनों भाइयों के बीच आपसी समझौते की बात के दौरान हुई कहा सुनी के बीच रमेश कुमार गुप्ता पर बड़े भाई राम नारायण गुप्ता ने जानलेवा हमला कर दिया। कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...