अयोध्या, नवम्बर 29 -- मवई। पटरंगा थाना क्षेत्र के गेरौंडा गांव में शनिवार पुलिस ने वांछित आरोपी के घर डुग्गी मुनादी करके नोटिस चस्पा की। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर साइबर क्राइम थाना अयोध्या के प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अरशद के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने की। साइबर क्राइम प्रभारी मोहम्मद अरशद ने बताया कि पटरंगा थाने में एहरार पुत्र सिराज अहमद और अनस पुत्र सिराज अहमद निवासी गेरौंडा पर मुकदमा दर्ज है और न्यायालय में वांछित चल रहे हैं। आरोपित पर एनवीडब्ल्यू जारी किया गया था, लेकिन आरोपी फरार हैं। न्यायालय ने दोनों आरोपियों को धारा- 82 सीआरपीसी के तहत फरार घोषित कर दिया। नोटिस की प्रति आरोपी की मां शहनाज को तामील कराई गई। उन्होंने बताया कि जल्द ही कुर्की की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...