अयोध्या, सितम्बर 12 -- अयोध्या, संवाददाता। आईआईटी जोधपुर विद्युत अभियंत्रण विभाग के प्रो. भारत सिंह राजपुरोहित ने आधुनिक शिक्षण पद्धति में हो रहे बदलाव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब पारंपरिक ब्रिटिश शिक्षण प्रणाली से बाहर निकलकर व्यावहारिक शिक्षण पर जोर देने की आवश्यकता है। उन्होंने छात्रों को दैनिक जीवन की समस्याओं को पहचानकर उन्हें परियोजनाओं एवं शोध कार्यों में परिवर्तित करने की प्रेरणा दी। यह बातें प्रो. राजपुरोहित ने डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के विद्युत अभियंत्रण विभाग में 'अनुसंधान परियोजना विकास एवं उच्च तकनीकी शिक्षा में अवसर विषयक व्याख्यान में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने विश्वविद्यालय के सिविल एवं विद्युत अभियंत्रण विभाग के छात्रों को आईआईटी जोधपुर में इंटर्नशिप एवं उच्च शिक्षा के लिए अवसर उपलब्ध कराने की घोषणा की...