अयोध्या, दिसम्बर 23 -- अयोध्या राम मंदिर परिसर में अब राम लला की एक खास प्रतिमा की स्थापना हो रही है। ये प्रतिमा अंगद टीला पर स्थित संत तुलसीदास के मन्दिर के समीप स्थापित की जाएगी। ये कोई आम प्रतिमा नहीं बल्कि सोने-हीरे-रत्नों से बनी प्रतिमा है। इसे खास कर्नाटक से तैयार करवाकर अयोध्या भेजा गया है। इस प्रतिमा का वजन पांच कुंटल है। इसकी कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है। जानकारी मिली है कि पांच कुंटल भार की इस प्रतिमा में रत्नजड़ित हैं। प्रभु श्रीराम की ये प्रतिमा कर्नाटक से अयोध्या पहुंच गई है। श्री राम मंदिर परिसर के संत तुलसीदास के मन्दिर के समीप अंगद टीला पर इसकी स्थापना होगी। स्थापना के बाद जल्द इसका अनावरण होगा। यह भी पढ़ें- अयोध्या में लगेगी कोरियाई महारानी की 10 फीट ऊंची प्रतिमा, अनावरण कलअंगद टीला पर किया गया भूमि पूजन प्रतिष्ठा द्...