अयोध्या, सितम्बर 25 -- तारुन,संवाददाता। डीपीआरओ अविनाश कुमार ने बुधवार को तारुन ब्लॉक की दो ग्राम सभाओं का दौरा किया। ग्राम सभा हैदरगंज में ध्वस्त हो चुके पंचायत भवन के नव निर्माण की कार्य योजना का निरीक्षण करने पहुंचे तो पंचायत भवन में खड़ी निजी गाड़ियों और किसी की अनाधिकृत भवन निर्माण सामग्री रखी पाए जाने पर ग्राम प्रधान पर नाराजगी जाहिर किया। पंचायत सहायक द्वारा जन्म,मृत्यु प्रमाणपत्र आदि का अभिलेख दुरुस्त न होने से और केंद्र निजी भवन में संचालित होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए ग्राम पंचायत सचिव ऋषि प्रसाद को एक सप्ताह में व्यवस्था दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिये। ग्राम प्रधान राकेश गुप्ता ने बताया की ग्राम सभा में 8 माह से सफाई कर्मचारी न होने की शिकायत की गयी है। हैदरगंज के बाद डीपीआरओ कोरो राघवपुर ग्राम सभा द्वारा प्रस्तावित बारात घ...