अयोध्या, नवम्बर 25 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक सभागार में नैक मूल्यांकन को लेकर राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी सुधीर एम बोबड़े ने हाइब्रिड मोड पर तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने नैक मूल्यांकन के मद्देनजर विवि में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा की और अपडेट लिया। उन्होंने कार्यदाई संस्था को तय समय सीमा में मानक के अनुरूप कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। मंगलवार को बैठक में नैक मूल्यांकन के दृष्टिगत तैयारी की प्रगति पर एट्रीब्यूट- एक (मानदंड) के विभिन्न बिन्दुओं का पावर पॉइंट्स प्रेजेंटेशन के माध्यम से मानक के अनुरूप संलग्नक को अटैच करने के निर्देश दिए। बैठक में कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने नैक मूल्यांकन टीम के सभी संयोजकों को क्रमवार डेटा तैयार कर अधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किए गए पत्रों के ...