अयोध्या, नवम्बर 17 -- अयोध्या संवाददाता। खेल निदेशालय उप्र के तत्वाधान में बस्ती में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य सीनियर महिला हैंडबाल चैंपियनशिप में अयोध्या की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर राज्य चैंपियनशिप का विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। खिताबी मुकाबले में अयोध्या ने बस्ती को 32-16 गोलों के अंतर से परास्त कर यह खिताब अपने नाम किया। अयोध्या हैंडबाल टीम के प्रशिक्षक परमेंद्र सिंह ने बताया कि इस राज्य चैंपियनशिप में एकमात्र ऐसी टीम थी जिसने प्रतियोगिता में अपने सभी मुकाबले जीते। उन्होंने बताया कि पूल बी में रहते हुए अयोध्या ने मुरादाबाद,सहारनपुर,आजमगढ़ एवं अलीगढ़ की टीमों को आसानी के साथ पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में टीम का मुकाबला कानपुर से हुआ जिसमें अयोध्या ने 36-05 गोलों अंतर से विजय दर्ज कर सेमी...