अयोध्या, सितम्बर 13 -- अयोध्या,संवाददाता। कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर गये श्रद्धालुओं के वापस आने का सिलसिला शुरू हो गया है। नेपाल मे फंसे तीन श्रद्धालु नेपाल मे हो रहे उपद्रव के थमने के बाद शुक्रवार को सकुशल घर वापस पहुंच गए हैं। वहीं नेपाल मे फंसे शेष छह श्रद्धालु अभी भी नेपाल के हुम्ला जिले के सिमीकोट में चार्टर्ड प्लेन मे खराबी आने के कारण फंसे हुए हैं। उनके सुरक्षित घर वापसी की प्रतीक्षा की जा रही है। अयोध्या के नौ श्रद्धालु कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर गए थे। कैलाश मानसरोवर से वापस लौटते समय नेपाल मे नेपाली सरकार के द्वारा सोशल मीडिया के बैन करने के फैसले के बाद नेपाल मे बड़े पैमाने पर दंगे भड़क उठे। नेपाल मे दंगे भड़कने की वजह से दंगाई लोगों द्वारा निजी संपत्तियों सहित सरकारी संपत्तियों को जमकर नुकसान पहुंचाया गया। जिसे देखते हुए ने...