अयोध्या, मई 17 -- -एक का हुआ पोस्टमार्टम,दूसरे के परिवार ने किया इंकार सोहावल, संवाददाता। रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल के पास सरजू नदी में डूबे दोनों किशोरों का शव एसडीआरएफ टीम ने बरामद कर लिया। पुलिस ने मृतक हर्ष सिंह के शव कोपोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है,जबकि दूसरे छात्र शिवांश शुक्ला के परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया है। छात्रों की नदी में डूबकर मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है। चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल के पास शुक्रवार की शाम शिवांश शुक्ला (16) पुत्र राजेश शुक्ला उर्फ गांधी निवासी रौनाही,हर्ष सिंह (16) पुत्र अखिलेंद्र प्रताप सिंह निवासी पूरा काशीनाथ थाना कैंट व प्रफुल्ल चौरसिया (16) निवासी मुमताज नगर थाना कैंट सरयू नदी में स्नान करने आए थे। तीनों शहर स्थित फैजाबाद पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। स्नान के ...