अयोध्या, सितम्बर 20 -- अमसिन,संवाददाता। नगर पंचायत गोसाईगंज में नगर पंचायत की बोर्ड बैठक संपन्न हुई, जिसमें आगामी त्योहारों से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. विजयलक्ष्मी जायसवाल ने की। जिसमें अधिशाषी अधिकारी सीमा राय, सहित सभासद मौजूद रहे। निर्णय लिया गया कि नगर पंचायत के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां छठ पूजा तक रद्द कर दी जाएं , आकस्मिक अवकाश को छोड़कर। अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत में एक अस्थाई कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, जिसमें संबंधित कर्मचारियों की सूची नगर पंचायत कार्यालय पर चस्पा की जाएगी। नागरिक किसी भी आवश्यकतानुसार वहां संपर्क कर सकेंगे।नगर में जहां-जहां दुर्गा पूजा की प्रतिमाएं स्थापित होंगी और मेले का रास्ता होगा, उन सभी मार्गों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा।विसर...