अयोध्या, जुलाई 3 -- अयोध्या, संवाददाता। विभिन्न सामाजिक संगठनों, पशु प्रेमियों व राजनीतिक दल के नेताओं ने नगर निगम परिसर में धरना- प्रदर्शन किया और श्रद्वांजलि सभा आयोजित की। प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम पर कान्हा गौशाला में सुविधा के अभाव में गायों की असमय मौत होने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया और जिम्मेदारी अधिकारियों- कर्मचारियों के निलंबन की मांग की। कान्हा गौशाला में असमय गायों की मौत का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता शरद शुक्ल ने कहा कि गौशाला से तीन महीने का सीसीटीवी फुटेज और रजिस्टर तत्काल जप्त कर कार्यवाही की जाए। पशु प्रेमी प्रज्ञा गुप्ता ने कहा कि कई बार नगर निगम, पशु चिकित्सा अधिकारी से, जिलाधिकारी से जन सूचना अधिकार 2005 व मुख्यमंत्री पोर्टल द्वारा शिकायत और मांग की गई, लेकिन कोई भी जवाब...