अयोध्या, सितम्बर 20 -- अयोध्या, संवाददाता। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील कृष्ण रानू और पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने नगर निगम पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए नगर आयुक्त जयेन्द्र कुमार को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसियों ने नगर की गंभीर समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराने की मांग की। महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण रानू ने बताया कि महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा दिए गए ज्ञापन में नगर निगम से नरेन्द्रालय प्रेक्षागृह का जीर्णोद्धार की मांग शामिल है। जो उपेक्षा के कारण जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। नरेन्द्रालय में कूड़े की गाड़ियां खड़ी रहती हैं। जिससे उसकी गरिमा नष्ट हो गई है। नगर निगम को प्रेक्षागृह का पुनर्निर्माण करके साहित्यिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के योग्य बनाया जाए। इसके अलावा सिवि...