बक्सर, अगस्त 13 -- फोटो बक्सर, हिप्र। शहर के सिंडिकेट स्थित निजी होटल में बुधवार को बक्सर को आध्यात्मिक, धार्मिक, बौद्धिक व सांस्कृतिक केन्द्र के रूप में विकास करने की मांग को लेकर पूर्व आईआरएस अधिकारी व समाजसेवी बिनोद चौबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। रूबरू के दौरान उन्होंने ने बताया कि पूर्व के उन्होंने उक्त संबंध में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलकर ज्ञापन दिया था। जिसपर राज्यपाल की तरफ से आश्वासन भी मिला था। इसी का नतीजा रहा कि हाल ही में राज्य सरकार द्वारा महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि को आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए 24 करोड़ 42 लाख रूपए खर्च करन का निर्णय लिया। बताया कि बक्सर वामन भगवान, भगवान परशुराम, भगवान राम और लक्ष्मण सहित महर्षि विश्वामित्र, गौतम ऋषि की स्थली है। बताया कि राज्यपाल से मुलाकात के क्रम ...