अयोध्या, सितम्बर 9 -- अयोध्या, संवाददाता। रेल यात्रियों की सुविधा एवं आरामदायक यात्रा का अनुभव कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए सोमवार को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के प्रथम तल पर प्रथम श्रेणी वातानुकूलित सशुल्क प्रतीक्षालय का शुभारम्भ किया गया। यह अत्याधुनिक प्रतीक्षालय यात्रियों को बेहतर बैठने की सुविधा, स्वच्छ वातावरण तथा शांतिपूर्ण माहौल प्रदान करेगा, जिससे अयोध्या धाम स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को सुखद अनुभव प्राप्त होगा। इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे लखनऊ सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि यात्रियों की सुविधाओं में निरंतर वृद्धि करना लखनऊ मण्डल की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस प्रकार के आधुनिक प्रतीक्षालयों के माध्यम से यात्रियों को उच्चस्तरीय सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...