अयोध्या, नवम्बर 25 -- यूपीपीसीएल के निदेशक तकनीकी ने अयोध्या भ्रमण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा पीएम के कार्यक्रम को लेकर विद्युत विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मियों की छुट्टियां निरस्त अयोध्या, संवाददाता। 25 नवम्बर को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर धर्मध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रमों को लेकर यूपी पावर कारपोरेशन ने सभी स्तर पर तैयारियां तेज कर दी हैं। अयोध्या में 24 घंटे अनवरत विद्युत आपूर्ति बनाये रखने के लिए एक दर्जन से अधिक मोबाइल ट्राली ट्रांसफार्मरों की वैकल्पिक व्यवस्था की है। बिजली आपूर्ति को सुचारू संचालन के उद्देश्य से विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां भी स्थगित रखी गयी हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर यूपी पावर कारपोरेशन के निदेशक तकनीकी ने शनिवार को अयोध्या का भ्रमण...