बलिया, दिसम्बर 9 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। श्री अयोध्या धाम में श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह हनुमत् श्रीराम लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का आयोजन 20 से 28 मार्च तक होना है। इसके लिए यज्ञशाला का शिलान्यास बलिया नगर के विधायक और परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभाार) दयाशंकर सिंह ने मंगलवार को ब्रह्ममुहूर्त में किया। इस दौरान महायज्ञ के प्रेरक और मुख्य यजमान हनुमान गढ़ी के महंत धर्मदास जी रहे। श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर पूज्य त्रिदंडी स्वामी के शिष्य श्री जीयर स्वामी (बक्सर) की उपस्थिति में महायज्ञ प्रारम्भ होगा। मीडिया प्रभारी अखिलेश बाबा ने बताया कि 20 से 28 मार्च 2026 तक होने वाले भव्य आयोजन की तैयारी तेज हो गई है। इस अवसर पर अपने संदेश में स्वामी जी ने कहा कि महायज्ञ में देश भर से लोग हिस्सा लेंगे। ऐसे आयोजनों में शामिल होना परम सौभाग्य होत...