कमलाकान्त सुन्दरम, जनवरी 9 -- रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की बात बदलाव की बयार में पूरा अयोध्या शहर बदला तो संस्कृति और संस्कारों पर भी असर दिखाई देने लगा है। यही कारण है कि अयोध्या धाम के होटलों, गेस्ट हाउसों व होम स्टे में ठहरने वाले यात्रियों/पर्यटकों के द्वारा आनलाइन आर्डर से मंगवाए जाने वाले खाद्य पदार्थों में नानवेज का आर्डर होने की शिकायतें मिल रही है। यह शिकायत सहायक खाद्य आयुक्त कार्यालय तक भी पहुंची है। शिकायतों में बताया गया कि आनलाइन आर्डर बुकिंग में अखाद्य पदार्थों की आपूर्ति की जा रही है जबकि रामधाम में नानवेज (अखाद्य पदार्थ) प्रतिबंधित है। सहायक खाद्य आयुक्त मानिक चंद्र सिंह ने अयोध्या कैंट के होटलों को निर्देशित कर रामनगरी से सम्बन्धित खाद्य पदार्थों की आर्डर बुकिंग में नानवेज की आपूर्ति करने पर रोक लगा दी है। यह भी पढ़ें- य...