गौरीगंज, फरवरी 17 -- गौरीगंज। संवाददाता महाकुंभ में स्नान कर अयोध्या धाम जाने के लिए ट्रेन से गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर उतरे सैकड़ों श्रद्धालुओं को प्रशासन ने गौरीगंज बस स्टैंड से दो बसों से अयोध्या के लिए रवाना किया। जिस पर यात्रियों ने प्रशासन के सहयोग के लिए आभार जताया। जिले के साथ ही अन्य जनपदों के लोग प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करने के बाद अयोध्या में भगवान श्री रामलला के दर्शन के लिए जा रहे हैं। रायबरेली-प्रतापगढ़ रेल ट्रैक से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर महाकुंभ यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा सकती है। बीते चार दिनों से इस ट्रैक से होकर गुजरने वाली गई ट्रेनों को रेल प्रशासन द्वारा निरस्त कर दिया गया है। जिसके चलते समस्या बढ़ गई है। एक स्पेशल ट्रेन जरूर चल रही है। लेकिन उसका भी आने जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है। रविवार की रात 1...