अयोध्या, सितम्बर 14 -- अयोध्या संवाददाता। जनपद पुलिस ने नगर कोतवाली पुलिस के लिए वांछित दो आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए इनाम की राशि बढ़ा दी है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए सुराग देने वाले को 25 हजार रूपये दिए जाने की घोषणा की गई है। वहीं पुलिस ने कुछ दिन पूर्व इनाम घोषित मान सिंह गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा गौरव ग्रोवर ने नगर कोतवाली में तीन साल पूर्व दर्ज उत्तर प्रदेश गिरोहबंद अधिनियम के एक मामले में फरार चल रहे मोहम्मद आदिल पुत्र नसरूल्लाह अंसारी उर्फ मुन्ना निवासी अशफाक उल्ला कालोनी पुरानी सब्जी मण्डी कोतवाली नगर जनपद की गिरफ्तारी के लिए पूर्व में घोषि तइनाम राशि 10 हजार को बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया है। वहीं वर्ष 2022 के ही लूट,बरामदगी तथा कूटरचना के दो मामलों के आरोपी फरार अमन यादव पुत्र सुग्रीव याद...