अयोध्या, दिसम्बर 22 -- अयोध्या संवाददाता। जनपद पुलिस ने दो दिन पूर्व पटरंगा थाना क्षेत्र में हुए युवक की हत्या के मामले का खुलासा किया है। वारदात मृतक के ही दो दोस्तों ने अंजाम दी थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाक़ू,मोबाइल और बाइक बरामद किया है। पुलिस लाइन सभागार में सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी देहात बलवंत चौधरी और सीओ रुदौली आशीष निगम ने बताया कि शनिवार को अपरान्ह 11 बजे पटरंगा थाना क्षेत्र में गेरौण्डा जाने वाले रोड़ पर नहर मायनर के करीब रोड की पटरी पर एक युवक का अधजला शव मिला था। जिसका सिर धड़ से अलग था। घटनास्थल का निरीक्षण और एफएसएल से साक्ष्य संकलन के बाद अनावरण के लिए प्रभारी निरीक्षक थाना पटरंगा शशिकान्त यादव और उपनिरीक्षक अमरेश कुमार त्रिपाठी की स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम लग...