अयोध्या, नवम्बर 21 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद की ओर से अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स (महिला/ पुरुष) प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। डॉ. भीमराव अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम डाभासेमर में आयोजित चार दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला देव इंद्रावती पीजी कॉलेज कटेहरी अम्बेडकरनगर ओवरऑल चैंपियनशिप रहा। पुरुष वर्ग में अवध विवि आवासीय परिसर की टीम उपविजेता रही और महिला वर्ग में आरआर पीजी कॉलेज अमेठी उपविजेता रहा। शुक्रवार को प्रतियोगिता के समापन पर विजेता प्रतिभागियों को विवि क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने पुरस्कार वितरित किया। क्रीड़ा परिषद के सचिव प्रो. आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि जिन विजयी प्रतिभागियों ने एआईयू के मानक के अनुसार प्रतियोगिता में स्कोर प्र...