अयोध्या, अक्टूबर 19 -- शाम ढलते ही अयोध्या का आसमान रंग-बिरंगी रोशनी से नहा उठा। रामकथा पार्क में आयोजित लेजर और ड्रोन शो ने दीपोत्सव की भव्यता को कई गुना बढ़ा दिया। लेजर शो में भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंगों को प्रदर्शित किया गया, जबकि सैकड़ों ड्रोन ने आकाश में 'जय श्रीराम' और 'अयोध्या दीपोत्सव' जैसे शानदार आकृतियां बनाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अयोध्या में भगवान राम और सीता के प्रतीकात्मक स्वरूपों का 'राज्याभिषेक' कर नौवें भव्य दीपोत्सव का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना करने के बाद अपने संबोधन में दीपोत्सव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब हमने 2017 में अयोध्या धाम में दीपोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया, तो इसके पीछे हमारा उद्देश्य दुनिया को यह दिखाना था कि वास्तव में दी...