अयोध्या, अक्टूबर 16 -- अयोध्या संवाददाता। प्रान्तीयकृत मेले का दर्जा हासिल दीपोत्सव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग ने सुरक्षा और व्यवस्था का पुख्ता खाका तैयार किया है। जिले में उपलब्ध पुलिस और पैरामिलेट्री फ़ोर्स के अलावा परिक्षेत्र और मुख्यालय से सुरक्षा बल और अधिकारी आवंटित हुए हैं। पूरे कार्यक्रम स्थल को सीसीटीवी कैमरे से आच्छादित किया जा रहा है और कमांड एन्ड कंट्रोल रूम से राउंड द क्लाक निगरानी की योजना बनाई गई है। तीन दिवसीय दीपोत्सव में अंतिम दिन मुख्यमंत्री स्वयं शिरकत करते हैं और रोजाना कार्यक्रमों का आयोजन चलता रहता है। दीपोत्स्व की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए जनपद पुलिस को नौ कंपनी पैरा मिलेट्री फ़ोर्स, तीन कंपनी रैपिड एक्शन फ़ोर्स,15 अपर पुलिस अधीक्षक, 31डिप्टी एसपी, 450 उपनिरीक्षक और 1400 आरक्षी-मुख्य आरक्षी अतिरिक्त मिल...