अयोध्या। कमलाकान्त सुन्दरम, अक्टूबर 20 -- चौदह वर्षों के वनवास के बाद लंका विजय कर अयोध्या लौटे प्रभु श्री राम के आगमन की खुशी में आयोजित होने वाले दीपोत्सव पर रविवार को राम मंदिर सहित सम्पूर्ण श्रीराम जन्मभूमि परिसर दिव्य प्रकाश से आलोकित हो उठा। राम मंदिर व राम दरबार सहित परकोटे के सभी मंदिरों, शेषावतार मंदिर व कुबेर टीला स्थित कुबेरेश्वर नाथ महादेव मंदिर में देशी घी के दीपक जलाए गए वहीं पूरे परकोटे की दीवारों, सप्त मंडपम व कुबेर टीला में मोम के दीपक जलाए गए। इसी तरह से जन्मभूमि पथ, चारों प्रवेश द्वारों के अतिरिक्त पंचवटी व अन्य स्थानों पर सरसों के तेल के दीपक जलाए गए। राम मंदिर डेढ़ लाख से अधिक दीयों से रोशन हुआ। पहला दीप सीएम योगी ने प्रज्ज्वलित किया।10 कुंतल फूलों से सुसज्जित हुई रंगोली इसके पहले करीब सवा पांच बजे राम मंदिर पहुंचे मु...