अयोध्या, सितम्बर 20 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्विवद्यालय के 30वें दीक्षांत समारोह में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के पूर्व महानिदेशक पद्म भूषण डॉ. आरएस परोदा मुख्य अतिथि हो सकते हैं। शुक्रवार को कुलपति डॉ. बिजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कार्य परिषद की बैठक में भारतीय कृषि वैज्ञानिक डॉ. परोदा के नाम पर मुहर लगी, हालांकि अभी उनकी सहमति शेष है। सहमति न मिलने पर कार्य परिषद ने मुख्य अतिथि का नाम फाइनल करने के लिए कुलपति को अधिकृत किया है। आगामी 13 अक्तूबर को आयोजित दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। समारोह को लेकर विवि की गठित विभिन्न समितियों ने तैयारी तेज कर दी है और गोल्ड मेडल व उपाधि की सूची फाइनल करने में जुट गए हैं। अवध विवि आवासीय परिसर स्थित कौटिल्य प्रशासनिक भवन में शुक्रवार ...