अयोध्या, नवम्बर 5 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय नैक मूल्यांकन में उच्च रैंकिंग के सार्वजनिक अवकाश के बाद भी कार्यालय दिनभर गुलजार रहा। बुधवार को विवि के शिक्षक, अधिकारी, नैक मूल्यांकन के संयोजक, सदस्य एवं कर्मचारी कार्यालयों में डटे रहे और काम-काज निपटाते नजर आए। दिनभर राजभवन की टीम के आने के कयास लगतेरहे, लेकिन शाम तक कोई नहीं पहुंचा। फिलहाल नैक मूल्यांकन के मद्देनजर कुलपति डॉ. बिजेन्द्र सिंह के मागदर्शन में सभी संयोजक मानदंड एक से 10 तक के मानकों पर खरा उतरने के लिए विभाग और पाठ्यक्रमवार डेटा संकलन में जुटे रहे। कुलपति अलग- अलग कमेटी के संयोजकों से कार्य प्रगति का अपडेट लेते रहे। अवध विवि की अच्छी नैक ग्रेडिंग के होमवर्क ने रफ्तार पकड़ ली है। मानक पर खरा उतरने के लिए 10 मानदंड निर्धारित किए है और सभी मानदं...