अयोध्या, नवम्बर 15 -- तारुन,संवाददाता। आत्मा योजना के अंतर्गत राजकीय कृषि बीज गोदाम पर दस किसानों को निःशुल्क गेंहू बीज प्रदान किया गया। कृषि विभाग के बीटीएम विजय वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत परसावा महोला के अमरनाथ,राम मिलन,ललिता देवी,सभाजीत सहित चयनित अन्य किसानों को कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए गेंहू का बीज दिया गया। आत्मा योजना के अंतर्गत सरकार की मंशा है कि किसान लाइनों में गेहूं की बुआई करें। इससे एक एकड़ में केवल 40 किग्रा बीज लगेगा और पैदावार भी अधिक होगी। खाद व बीज में लागत कम लगने से किसान की बचत होती है। बीज वितरण के दौरान एडीओ एजी अजय सिंह,रामजीत,कन्हैया लाल,शुभम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...