बस्ती, अप्रैल 28 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। छावनी थानाक्षेत्र के पटकापुर चौराहे पर बस से उतरकर दूसरी साइड पर जाने के लिए हाईवे पार कर रहे तमिलनाडु के एक युवक को पिकअप ने ठोकर मार दिया। पिकअप पर मुर्गा लदा था। युवक का सिर पिकअप के टॉयर के नीचे आ गया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। एनएचएआई एम्बुलेंस से सीएचसी भेजा। उसकी पहचान डॉक्टर मैथन कार्तिक पुत्र सुबैया निवासी बेंकटैयापुरम चेन्नई तमिलनाडु के रूप में हुई। सीएचसी चिकित्सकों ने उसे गम्भीर हालत में ट्रॉमा सेंटर अयोध्या रेफर कर दिया। जहां पर उसकी मौत हो गई। डॉक्टर मैथन कार्तिक निवासी 29 बजनाई कोइल गली बेनामबेदु अम्बाटुर चेन्नई तमिलनाडु के मद्रास विवि में दर्शनशास्त्र के विद्यार्थी थे। वह ट्रेन से लखनऊ आए थे। वहां से प्राइवेट बस से अयोध्या दर्शन करने आ रहे थे। बस वाले ने उसे अयोध्या के उतार...