संभल, जून 29 -- थाना कुढफतेहगढ़ के गांव छावड़ा से अयोध्या भगवान राम के दर्शन करने गए श्रद्धालुओं के टेंपों को गिटटी मिक्चर वाहन ने टक्कर मार दी। टेंपो में सवार पांच में से चार लोग घायल हो गए, जिसमें उपचार के दौरान गांव के एक युवक की मौत हो गई। कोतवाली अयोध्या में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थाना क्षेत्र के गांव छावड़ा से 23 जून को हरिओम पुत्र जसवीर, जसवीर पुत्र ओमकार, सुभाष पुत्र छसीट, रवि पुत्र लल्तू, राजेश पुत्र लल्तू अयोध्या राम मंदिर दर्शन करने गए थे। शाम पांच यह सभी टेंपों में सवार होकर नाका चौराहे से राम मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। जब टेंपो लता मंगेशकर चौराहे के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे गिटटी मिक्चर वाहन ने टेंपो में टक्कर मार दी। जिसमें हरिओम, जसवीर, सुभाष व रवि घायल हो गए। सभी को श्री राम अस्पताल से मे...