अयोध्या, नवम्बर 21 -- अयोध्या, संवाददाता। डाक विभाग की ओर से ढाई आखर पत्र लेखन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के तहत 'लेटर टू माई रोल मॉडल' विषय पर उदया पब्लिक कालेज में 68 विद्यर्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने लेटर बॉक्स में लिखे पत्रों को पोस्ट करने की प्रक्रिया के गुर भी सीखे। प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि डाक विभाग के अयोध्या पूर्वी मण्डल के सहायक अधीक्षक मनोज कुमार व ओमेश्वर सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया के क्रान्ति युग में आज की युवा पीढ़ी में पत्र लेखन के प्रति रुचि कम होती जा रही है। उदया पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल जीवेंद्र सिंह ने कहा कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी के बदलते दौर में आज की युवा पीढ़ी सोशल मीडिया को अधिक तरजीह दे रही है। ऐसे में उनकी पुरानी परम्परागत संचार शैली को बरकरार रखने के लिए बच्चों को फिलेटली से जुड़ना चाहिए। इस दौरान मु...