अयोध्या, जून 17 -- अयोध्या। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कार्यकारिणी का पुनर्गठन हुआ है। अयोध्या महानगर विभाग की कार्यकारिणी में डॉ नागेंद्र सिंह को विभाग प्रमुख तथा श्रेया शुक्ला को विभाग छात्रा कार्य प्रमुख बनाया गया है। जबकि विभाग संगठन मंत्री अंकित भारतीय और विभाग सयोंजक शशांक विद्यार्थी को उनके पद पर बरकरार रखा गया है। कार्यकारिणी का गठन गोंडा में संपन्न विद्यार्थी परिषद के तीन दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग में हुआ है। नई कार्यकारिणी में महानगर एसएफडी( स्टूडेंट फॉर डेवलेपमेंट) के संयोजक रहे प्रियांशु तिवारी को अयोध्या पूरब जिले का जिला संयोजक,अवध विश्वविद्यालय इकाई के मंत्री दिवाकर चौरसिया को पश्चिम जिले का जिला संयोजक बनाया गया। वहीं साकेत महाविद्यालय के डॉ संतोष सरोज को अयोध्या पूरब जिले का जिला प्रमुख एवं मनुचा गर्ल्स डिग्री कॉलेज ...