अयोध्या, सितम्बर 14 -- अयोध्या संवाददाता। एक दिवसीय दौरे पर जनपद पहुंचे महानिदेशक कारागार पीसी मीना ने शनिवार को जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुविधाओं का बढ़ाने का निर्देश दिया है। जिला कारागार पहुंचे महानिदेशक कारागार को मुख्य द्वार पर सशस्त्र सलामी दी गई और पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। शहीद अशफाक उल्ला खाँ स्मारक पर माल्यार्पण के बाद महानिदेशक कारागार ने कारागार परिसर में संचालन नियंत्रण कक्ष,सीसीटीवी प्रणाली,स्मार्ट क्लास व डिजिटल लाइब्रेरी आदि,पाकशाला, मुलाक़ात स्थल, अस्पताल व अल्पवयस्क बैरक का जायजा लिया। बंदियों और कैदियों की सुविधा-सहूलियत के लिए स्मार्ट क्लास व पैरालीगल क्लिनिक में एसी लगवाने का निर्देश दिया। कारागार निरीक्षण के दौरान बीमार बंदियों को फल वितरित किया और महिला कारागार में बं...