अयोध्या, नवम्बर 28 -- अयोध्या, संवाददाता। ठंड की दस्तक से बच्चों की सेहत बिगड़ने लगी है। तापमान में परिवर्तन ने नन्हें बच्चों को सबसे ज्यादा परेशान किया है। जिला अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों की संख्या में इधर कमी आयी है। लेकिन मौसमी बुखार से बीमार बच्चों की संख्या बढ़ी है। इलाज के लिए आने वाले बच्चों में 70 प्रतिशत को बुखार रहता है। इस समय माता पिता की लापरवाही बच्चों को बीमार कर रही है। शादी विवाह का सीजन चल रहा है। जिसमें अभिभावक अपने बच्चों को लेकर सामान्यतः रात में निकलते हैं। दिन व रात के तापमान मे परिवर्तन के कारण अभिभावक अपने बच्चों को अपेक्षाकृत गर्म कपड़े नहीं पहनाते है। यही उनके बीमार पड़ने का कारण बन रहा है। जिला अस्पताल में सितम्बर व अक्टूबर में रोजाना एक हजार के लगभग मरीज इलाज के लिए आते थे। इस समय यह संख्या अब साढ़े आ...