अयोध्या, जून 26 -- अयोध्या संवाददाता। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में लखनऊ हाइवे पर ट्रेलर के पहिये के नीचे आने के कारण एक बालक की मौत हो गई,वहीं सरकारी फालोवर,आरक्षी समेत चार घायल हुए हैं। घायलों को दर्शननगर मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में अयोध्या धाम बस स्टेशन के निकट निर्माणाधीन अंडर पास के नजदीक एक ट्रेलर ने अपने आगे चल रही एक मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई तथा उस पर सवार एक बालक सूर्यांश (5) उछलकर गिरा और ट्रेलर के पहिये के नीचे आ गया,जबकि वह साथ चल रही दूसरी मोटरसाइकिल से जा भिड़ी। हादसे में सुल्तानपुर से अपने रिश्तेदारी बस्ती जनपद जा रहे सुल्तानपुर निवासी बाबादीन (27) और उनकी पत्नी...