चित्रकूट, नवम्बर 25 -- जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष पर चल रही चार दिवसीय राज्य स्तरीय सीनियर महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया। फाइनल मैच में गोरखपुर की टीम अयोध्या मंडल को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा ि लया। जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने दोनो टीमों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 18 मंडलों की टीमों ने सहभागिता निभाई थी। मंगलवार को फाइनल मैच गोरखपुर और अयोध्या मंडल की टीम के बीच खेला गया। जिसमें गोरखपुर टीम ने अयोध्या को 25-12, 52-11, 25-21 से शिकस्त देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अयोध्या मंडल की टीम उपविजेता बनी। वहीं दूसरी ओर वाराणसी ने आगरा को पराजित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। आगरा टीम को चौथा स्थान मिला। जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी द...