अयोध्या, जुलाई 24 -- अयोध्या संवाददाता। अयोध्या कोतवाली के सरयू घाट से स्नान के दौरान डूबकर लापता श्रद्धालु का शव घटना के तीसरे दिन अंबेडकरनगर जिले में टांडा के मुबारकपुर में मिला है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को शिनाख्त की है। श्रावण माह के दूसरे सोमवार को जलाभिषेक के लिए अयोध्या पहुंचा युवक रविवार की मध्य रात्रि बाद नयाघाट पर सरयू स्नान के दौरान हादसे का शिकार हो गया था। स्नान के दौरान डूबकर सरयू में लापता श्रद्धालु शिवम वर्मा (18) पुत्र राजेश वर्मा निवासी बाढ़ग्राम कोतवाली खलीलाबाद जिला संत कबीर नगर की जल पुलिस की ओर से तलाश कराई जा रही थी। जल पुलिस प्रभारी आरपी मौर्य ने बताया कि युवक के लापता होने के बाद से ही स्टीमर की मदद से एसडीआरएफ और पीएसी बाढ़ राहत दल की टीम तलाश में जुटी हुई थी। उसका शव पड़ोसी जिले में सरयू नदी में मिल गया है।...