अयोध्या, अक्टूबर 14 -- अयोध्या संवाददाता। रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैंट थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना के समय वह फ़ैजाबाद शहर से एक ई रिक्शा से वापस अपने गांव इनायतनगर थाना क्षेत्र जा रहा था। जिला अस्पताल प्रशासन के मेमो पर नगर कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। बताया गया कि इनायतनगर थाना क्षेत्र के सुरवारा गांव का रहने वाला राजेश कुमार (38 वर्ष) पुत्र स्व.रामदीन किसी काम से जिला मुख्यालय आया था। वह एक ई रिक्शा पर सवार होकर वापस अपने घर जा रहा था। इसी दौरान रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैंट थाना क्षेत्र स्थित मऊ शिवाला इलाके में किसी वाहन ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी और मौके से भाग निकला। वाहन की टक्कर के बाद रमेश कुमार उछलकर सड़क पर गिरा और अनियंत्रित ई रिक्शा के पलटने से उसके नीचे दब गया।...