अयोध्या, जुलाई 24 -- अयोध्या संवाददाता। एक क्रडिट कार्ड उपभोक्ता को साइबर ठगों ने संदिग्ध लेन-देन का हवाला देकर झांसे में लिया और उसके क्रेडिट कार्ड से बीमा किश्त तथा फ़ास्ट टैग का भुगतान करवा दिया। छानबीन करने के बाद पीड़ित ने नगर कोतवाली में पांच के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली के जनौरा क्षेत्र स्थित लालबाग कृष्ण बिहार कालोनी निवासी अजीत कुमार सिंह पुत्र गोपालजी का कहना है कि उन्होंने एसबीआई सिविल लाइन शाखा से एक लाख भुगतान सीमा का क्रेडिट कार्ड लिया था। चार जून की शाम उनके पास फोन आया और फोन करने वाले ने खुद कस्टमर केयर से बताते हुए क्रडिट कार्ड से संदिग्ध लें-दें की बात कही। कोई लेन-देन न किये जाने की बात कहने पर आठ बार में 74 हजार 620 रूपये के भुगतान का हवाला दिया। कार्ड लॉक कराने के बावजूद ठगों ने मेरठ,गुजरात,सूरत नि...