अयोध्या, नवम्बर 5 -- अयोध्या। राजकीय रेलवे पुलिस थाना अयोध्या कैंट पर तैनात एक मुख्य आरक्षी धीरज शुक्ल ने मंगलवार की रात हंगामा किया। शराब के नशे में थाने में तैनात एक सहयोगी से भिड़ गया। काफी देर तक गाली-गलौच और कहासुनी हुई। मामले की जानकारी पर मुख्य आरक्षी को जिला अस्पताल भेज उसका अल्कोहल परीक्षण कराया गया है। जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक समर सिंह ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट कार्रवाई के लिए अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...