अयोध्या, नवम्बर 28 -- अयोध्या संवाददाता। जिला कारागार में निरुद्ध एक विचाराधीन बंदी की शुक्रवार को जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वह अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में 22 वर्ष हुए डकैती, हत्या और धोखाधड़ी के मामले का आरोपी था। मजिस्ट्रेट ने शव का पंचनामा भरवाया है। शनिवार को वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम कराया जाएगा। बताया गया कि जिला कारागार के बंदी रक्षक राजकुमार यादव और मनोज कुमार एंबुलेंस से लेकर एक विचाराधीन बंदी सुनील सिंह (65) पुत्र कृष्ण मोहन सिंह निवासी विनयखंड थाना गोमतीनगर जिला लखनऊ हाल पता रज्जाकपुर थाना सफीपुर जिला उन्नाव को लेकर शुक्रवार की सुबह 6.15 बजे जिला अस्पताल पहुंचे। जेल में अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई थी। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने परीक्षण के बाद बंदी की हालत गंभीर देख उसको उपचार के लिए भर्ती कर लिया। उपच...