अयोध्या, सितम्बर 20 -- सोहावल। समाधान दिवस पर रुदौली तहसील में सुनवाई कर वापस लौट रहे जिलाधिकारी ने सोहावल तहसील क्षेत्र के देवराकोट मजरे भरथूपुर पूरे गुलजार निवासी प्रगतिशील किसान केदारनाथ मौर्या की उन्नतशील खेती का निरीक्षण किया। डीएम निखिल टीका राम फुंडे ने खेत में केले की बागवानी,परवल की खेती और किचन गार्डन में हरी-भरी सब्जियों की पैदावार देखी और प्रसन्नता व्यक्त किया। जैविक खेती भविष्य की आवश्यकता बताते हुए कहा कि कृषि प्रधान देश भारत में यदि सभी किसान केदारनाथ मौर्या जैसी लगन,तकनीक और मेहनत से खेती करना शुरू कर दें तो यह अच्छा रोजगार बन सकती है। उन्होंने वर्मी कंपोस्ट खाद संयंत्र का अवलोकन किया। जिसके बारे में किसान ने बताया कि जानकारी देते हुए बताया कि इससे रासायनिक खाद का उपयोग सीमित हो जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...