गंगापार, मार्च 1 -- सिकंदरा से रामलाल के दर्शन को आयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं की कार खाईं में पलट गई जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सिकंदरा निवासी नन्के, आकाश, सचिन व इनके दो मित्र जो महाराष्ट्र से आये थे ये लोग शुक्रवार रात अपनी कार से अयोध्या जा रहे थे जैसे ही यह लोग सधनगंज रेलवे फाटक के पास पहुंचे तो फाटक पर बने स्पीड ब्रेकर के बगल कार करीब 15 फीट गहरी खाई में पलट गई जिसमें बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें ड्राइवर की हालत बहुत गंभीर है उसको रात में ही बेली अस्पताल रेफर कर दिया गया था। कार के खाईं में जानें के बाद जोर से आवाज आने के बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को गाड़ी से निकला और एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...