बस्ती, मई 28 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के परसरामपुर थानांतर्गत घघौवा पुलिस चौकी क्षेत्र में अरविन्द पैलेस के पास दो बाइकों की बुधवार की सुबह भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक सवार की सिर में गंभीर चोट आने से मौत हो गई। जबकि दूसरे को हल्की चोट आई है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। छावनी थानाक्षेत्र के रमहटिया निवासी जगदम्बा प्रसाद (65) बुधवार की सुबह बाइक से ही अकेले अयोध्या जाने के लिए निकले थे। बताया जा रहा है कि परसरामपुर के घघौवा चौकी क्षेत्र में अरविन्द पैलेस के पास बने एक अवैध कट से एक दूसरा बाइक सवार अचानक सामने आ गया, जिससे उनकी बाइक की सीधी टक्कर हो गई। जगदम्बा प्रसाद ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन तेज ठोकर के बाद उनका हेलमेट सिर से निकल गया और उनके सिर में गंभीर चोट आई। मौके पर पहुंची घघौवा चौकी पुलिस ने सामुदायि...